तीसरी तिमाही में मीशो का घाटा बढ़कर 491 करोड़ रुपये पर पहुंचा

Ads

तीसरी तिमाही में मीशो का घाटा बढ़कर 491 करोड़ रुपये पर पहुंचा

  •  
  • Publish Date - January 30, 2026 / 10:16 PM IST,
    Updated On - January 30, 2026 / 10:16 PM IST

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) ई-कॉमर्स कंपनी मीशो का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध घाटा बढ़कर 490.6 करोड़ रुपये हो गया। त्योहारी मौसम में खर्चे बढ़ जाने से घाटे में यह बढ़ोतरी हुई है।

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 37.43 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

कंपनी ने शुक्रवार को जारी एक बयान में अक्टूबर-दिसंबर 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजों की जानकारी दी।

आलोच्य तिमाही में मीशो का कुल खर्च करीब 44 प्रतिशत बढ़कर 4,071 करोड़ रुपये हो गया। खर्च का 3,821.3 करोड़ रुपये का हिस्सा ‘अन्य व्यय’ की श्रेणी में रहा।

हालांकि, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व सालाना आधार पर 31 प्रतिशत बढ़कर 3,517.5 करोड़ रुपये हो गया। दिसंबर 2024 तिमाही में यह 2,678.64 करोड़ रुपये था।

मीशो के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विदित आत्रे ने बयान में कहा, ‘तीसरी तिमाही के नतीजे हमारी कंपनी की बढ़ती ताकत को दिखाते हैं। अब ज्यादा ग्राहक बार-बार खरीदारी कर रहे हैं, जिससे हमारे कारोबार को मजबूती मिल रही है।’

भाषा

सुमित प्रेम

प्रेम