डीजीटीआर ने मार्च में 13 डंपिंग रोधी मामलों में अंतिम निष्कर्ष जारी किए
डीजीटीआर ने मार्च में 13 डंपिंग रोधी मामलों में अंतिम निष्कर्ष जारी किए
नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) वाणिज्य मंत्रालय की जांच इकाई डीजीटीआर ने मार्च में 13 डंपिंग रोधी मामलों में अंतिम निष्कर्ष जारी किए हैं, जिनमें से अधिकतर चीन के खिलाफ हैं।
वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने मार्च में 11 जांच भी शुरू की हैं।
डीजीटीआर ने विटामिन-ए पामिटेट, अघुलनशील सल्फर, एल्युमीनियम फॉयल, प्लास्टिक प्रोसेसिंग मशीन, डिजिटल ऑफसेट प्रिंटिंग प्लेट और सजावटी कागज जैसे उत्पादों की डंपिंग के खिलाफ अंतिम निष्कर्ष जारी किए। इन 13 मामलों में 12 चीन के खिलाफ हैं।
इन जांचों में शामिल अन्य देशों में यूरोपीय संघ, जापान, ताइवान, रूस और थाईलैंड शामिल हैं।
वाणिज्य मंत्रालय के तहत डीजीटीआर डंपिंग रोधी, प्रतिकारी शुल्क और सुरक्षा उपायों सहित सभी व्यापार उपचारात्मक उपायों को लागू करने वाला सर्वोच्च प्राधिकरण है।
अमेरिका और चीन के एक-दूसरे पर जवाबी शुल्क लगाने से निदेशालय की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है, क्योंकि उच्च आयात शुल्क दोनों देशों में वस्तुओं को अधिक महंगा बना रहे हैं। ऐसे में भारत जैसे देशों में माल खपाने की कोशिश होगी।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
रमण

Facebook



