धानुका एग्रीटेक ने गन्ना फसल में खरपतवार नियंत्रित करने को पेश किया ‘टिजोम’
धानुका एग्रीटेक ने गन्ना फसल में खरपतवार नियंत्रित करने को पेश किया 'टिजोम'
नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) कृषि-रसायन कंपनी धानुका एग्रीटेक ने शुक्रवार को एक नया खर पतवार नाशक उत्पाद ‘टिजोम’ पेश करने की घोषणा की। यह गन्ने की फसलों में खरपतवार को नियंत्रित करने में मदद करेगा।
कंपनी ने कहा कि उसने इस उत्पाद को कर्नाटक, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में पेश किया है और जल्द ही अन्य राज्यों में भी इसे पेश किया जाएगा।
टिजोम को जापान स्थित निसान केमिकल कॉरपोरेशन के सहयोग से पेश किया गया है।
धानुका एग्रीटेक के अनुसार, टिजोम में दो प्रमुख तत्व होते हैं – हेलोसल्फ्यूरॉन मिथाइल और मेट्रिबुजिन। यह विभिन्न प्रकार के खरपतवारों की एक विस्तृत श्रृंखला को नियंत्रित करने के लिए एक प्रभावी समाधान प्रदान करता है।
कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक राहुल धानुका ने कहा कि यह नया उत्पाद गन्ना किसानों के लिए मददगार होगा।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण

Facebook



