धानुका एग्रीटेक का कृषि रसायन में शोध के लिए जीबी पंत विश्वविद्यालय के साथ समझौता

धानुका एग्रीटेक का कृषि रसायन में शोध के लिए जीबी पंत विश्वविद्यालय के साथ समझौता

धानुका एग्रीटेक का कृषि रसायन में शोध के लिए जीबी पंत विश्वविद्यालय के साथ समझौता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: December 21, 2021 1:38 pm IST

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (भाषा) प्रमुख कृषि रसायन फर्म धानुका एग्रीटेक ने मंगलवार को कहा कि उसने उत्तराखंड स्थित गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जीबीपीयूएटी) के साथ एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

यह एमओयू फसल सुरक्षा रसायनों पर संयुक्त रूप से शोध करने के लिए किया गया।

 ⁠

बयान में कहा गया कि विश्वविद्यालय की ओर से प्रयोग केंद्र के निदेशक अजीत सिंह नैन और धानुका एग्रीटेक की ओर से उपाध्यक्ष (आरएंडडी) अजीत सिंह तोमर ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

धानुका एग्रीटेक समूह के चेयरमैन आर जी अग्रवाल ने कहा कि एमओयू के तहत धानुका एग्रीटेक कार्यक्रम को प्रायोजित करेगी और परास्नातक छात्रों को छात्रवृत्ति देगी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में