दिगंतरा ने दुनिया का पहला वाणिज्यिक अंतरिक्ष निगरानी उपग्रह पेश किया

दिगंतरा ने दुनिया का पहला वाणिज्यिक अंतरिक्ष निगरानी उपग्रह पेश किया

दिगंतरा ने दुनिया का पहला वाणिज्यिक अंतरिक्ष निगरानी उपग्रह पेश किया
Modified Date: March 8, 2025 / 08:20 pm IST
Published Date: March 8, 2025 8:20 pm IST

नयी दिल्ली, आठ मार्च (भाषा) दुनिया के पहले वाणिज्यिक अंतरिक्ष निगरानी उपग्रह ने शनिवार को काम शुरू कर दिया।

बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप दिगंतरा का यह उपग्रह पृथ्वी की परिक्रमा करने वाली पांच सेंटीमीटर जितनी छोटी वस्तुओं की निगरानी कर सकता है।

दिगंतरा ने बताया कि इस निगरानी उपग्रह ने शनिवार को दक्षिण अमेरिका की तस्वीरें लीं।

 ⁠

स्टार्टअप ने 14 जनवरी को स्पेसएक्स के ट्रांसपोर्टर-12 रॉकेट पर अंतरिक्ष निगरानी उपग्रह एससीओटी प्रक्षेपित किया था। उपग्रह ने शनिवार को परिचालन शुरू किया।

दिगंतरा ने पोस्ट किया, ”अंतरिक्ष में छिपने के लिए जगह खत्म हो गई है।”

कंपनी ने एक बयान में कहा कि एससीओटी उपग्रह ने शनिवार को दक्षिण अमेरिका के ऊपर से गुजरते हुए अपनी पहली तस्वीर भेजी।

दिगंतरा के सीईओ अनिरुद्ध शर्मा ने कहा कि एससीओटी की पहली तस्वीर तकनीकी रूप से एक बड़ी उपलब्धि है और यह कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में