दो ट्रक में लाया जा रहा करोड़ों का सोना बरामद, म्यांमार सीमा क्रॉस कर आए ट्रक के ईंधन टैंक में भरा था गोल्ड

दो ट्रक में लाया जा रहा करोड़ों का सोना बरामद, म्यांमार सीमा क्रॉस कर आए ट्रक के ईंधन टैंक में भरा था गोल्ड

  •  
  • Publish Date - November 19, 2020 / 04:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

नई दिल्ली, 19 नवंबर (भाषा)।  राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने तस्करी कर दो ट्रकों में लाए जा रहे 35 करोड़ रुपये मूल्य के 66.4 किलो सोना बरामद किया है।

ये भी पढ़ें- नवनिर्वाचित मरवाही विधायक KK ध्रुव आज लेंगे शपथ, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री और

सूत्रों के अनुसार डीआरआई के अधिकारियों (दिल्ली क्षेत्र) ने संदेह के आधार पर दो ट्रकों को पकड़ा। इसमें विदेशों से तस्करी कर भारत-म्यांमार सीमा के रास्ते सोना लाया जा रहा था।

ट्रकों की जब सघन जांच की गयी, उसमें 35 करोड़ रुपये मूल्य के 66.4 किलो सोना पाया गया। यह सोना पंजाब ले जाया जा रहा था।

सोने को ट्रकों के ईंधन टैंक के भीतर छिपाकर रखा गया था।

ये भी पढ़ें- बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर किया हमला, दो आरक्षक हुए घायल, एक की हालत

सूत्रों ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।