डिश टीवी एजीएम: शेयरधारकों ने दो वित्त वर्षों के वित्तीय विवरण को अपनाने के प्रस्ताव को खारिज किया |

डिश टीवी एजीएम: शेयरधारकों ने दो वित्त वर्षों के वित्तीय विवरण को अपनाने के प्रस्ताव को खारिज किया

डिश टीवी एजीएम: शेयरधारकों ने दो वित्त वर्षों के वित्तीय विवरण को अपनाने के प्रस्ताव को खारिज किया

:   Modified Date:  December 30, 2022 / 04:32 PM IST, Published Date : December 30, 2022/4:32 pm IST

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) डिश टीवी के शेयरधारकों ने कंपनी की सालाना आम सभा (एजीएम) में वित्त वर्ष 2020-21 और 2021-22 के लिए ‘ऑडिट’ किये हुए एकल और संचयी वित्तीय विवरणों को अपनाने के प्रस्ताव को फिर से खारिज कर दिया है। एजीएम का आयोजन बृहस्पतिवार को हुआ।

इससे पहले कंपनी के शेयरधारकों ने 26 सितंबर 2022 को आयोजित 34वें एजीएम में पिछले दो वित्त वर्ष के लिए कंपनी के बहीखातों को मंजूरी देने के प्रस्तावों को खारिज कर दिया था।

डिश टीवी के सबसे बड़े शेयरधारक यस बैंक लिमिटेड (वाईबीएल) और इसके पूर्व चेयरमैन जवाहर लाल गोयल के नेतृत्व वाले प्रवर्तक परिवार के बीच कंपनी में बोर्ड प्रतिनिधित्व को लेकर कानूनी लड़ाई चल रही है।

वाईबीएल की कंपनी में 24 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है और वह डिश टीवी बोर्ड के पुनर्गठन तथा कुछ अन्य व्यक्तियों के साथ गोयल को हटाने की मांग कर रही है।

बृहस्पतिवार को 35वीं एजीएम में डाले गए मतों के अनुसार 70 प्रतिशत से अधिक शेयरधारक वित्तीय विवरणों को मंजूरी देने के प्रस्तावों के खिलाफ थे।

भाषा

पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)