नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) डायरेक्ट-टू-होम कंपनी डिश टीवी का अप्रैल-जून की पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 15.07 प्रतिशत बढ़कर 20.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 17.85 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
कंपनी ने मनोज डोभाल को 23 अगस्त, 2023 से अपना मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की है। इसके लिए कंपनी को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की मंजूरी मिल गई है।
तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 17.82 प्रतिशत घटकर 500.16 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 608.63 करोड़ रुपये थी।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसका कुल खर्च 19.37 प्रतिशत घटकर 475.46 करोड़ रुपये रह गया। जून तिमाही में कंपनी की कुल आय भी 17.94 प्रतिशत घटकर 503.20 करोड़ रुपये पर आ गई।
भाषा अजय अजय रमण
रमण