जिला-आधारित वस्त्र कायाकल्प योजना की शुरुआत, निर्यात में अग्रणी जिले बनाने का लक्ष्य
जिला-आधारित वस्त्र कायाकल्प योजना की शुरुआत, निर्यात में अग्रणी जिले बनाने का लक्ष्य
नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) सरकार ने बृहस्पतिवार को जिला-आधारित ‘वस्त्र कायाकल्प (डीएलटीटी) योजना’ की शुरुआत की जो भारत के वस्त्र उद्योग में समावेशी और टिकाऊ वृद्धि को गति देने के लिए विकसित एक रणनीतिक पहल है।
वस्त्र मंत्रालय ने गुवाहाटी में आयोजित वस्त्र मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में इस पहल की शुरूआत की।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘क्षेत्र-विशेष और जिला-स्तरीय दृष्टिकोण अपनाकर, मंत्रालय का उद्देश्य उच्च क्षमता वाले 100 जिलों को वैश्विक निर्यात का चैंपियन बनाना और 100 आकांक्षी जिलों को आत्मनिर्भर केंद्र के रूप में विकसित करना है।’
मंत्रालय ने सभी जिलों का विश्लेषण एक डेटा-केंद्रित गणना पद्धति से किया, जिसमें मुख्य रूप से निर्यात का प्रदर्शन, एमएसएमई पारिस्थितिकी तंत्र और कार्यबल की मौजूदगी देखी गई।
इसके बाद इसे दोहरी रणनीति में बदला गया, जिसमें जिलों को प्रतिष्ठित जिले और आकांक्षी जिले के रूप में वर्गीकृत किया गया। डीएलटीटी योजना हर जिले की श्रेणी के हिसाब से लागू की जाएगी।
भाषा
योगेश प्रेम
प्रेम

Facebook


