(Dividend Stock, Image Source: Meta AI)
Dividend Stock: इस सप्ताह शेयर बाजार में कुल 14 कंपनियां एक्स-डिविडेंड स्टेटस के साथ ट्रेड करेंगी। यानी डिविडेंड पाने के लिए इन कंपनियों के शेयर की खरीद की आखिरी तारीख तय हो गई है। इस लिस्ट में कई नामचीन कंपनियां शामिल हैं।
ओबेरॉय रिएल्टी लिमिटेड अपने निवेशकों को प्रति शेयर 2 रुपये का डिविडेंड देगी। वहीं, पीटीसी इंडिया लिमिटेड ने प्रति शेयर 5 रुपये का डिविडेंड देने की घोषणा की है।
Mindspace Business Parks REIT 6 मई 2025 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने वाली है। कंपनी अपने शेयरधारकों को प्रति यूनिट 6.44 रुपये का डिविडेंड दे रही है।
क्रिसिल लिमिटेड की ओर से हर शेयर पर 8 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। सुंदरम फास्टर्नर्स लिमिटेड 4.20 रुपये और वरूण बेवरेजेज 0.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी।
Oracle Financial Services Software Ltd. ने सबसे बड़ा डिविडेंड घोषित किया है। जिसके अनुसार प्रति शेयर 265 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। इसके साथ ही Gravita India Ltd. हर शेयर पर 6.35 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा।
आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड हर शेयर पर 7 रुपये का डिविडेंड देगी। वहीं, बजाज फाइनेंस लिमिटेड 12 रुपये का डिविडेंड देगी। Laurus Labs ने प्रति शेयर पर 0.80 रुपये का डिविडेंड और बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ओर से प्रति शेयर 1.50 रुपये डिविडेंड दिया जाएगा। ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स लिमिटेड हर शेयर पर 0.20 रुपये डिविडेंड तथा यूको बैंक भी हर शेयर पर 0.39 रुपये डिविडेंड देगी।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।