Reported By: Ranjan Dave
,Jodhpur Wedding Fire News/Image Source: IBC24
जोधपुर: Jodhpur Wedding Fire News: बीती रात शहर के एक नामचीन मैरिज गार्डन में विवाह समारोह के दौरान आतिशबाजी के कारण आग लग गईजिससे आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यह घटना जोधपुर के एम्स हॉस्पिटल के पास स्थित श्रीजी गार्डन में हुई जहां एक शादी समारोह चल रहा था। समारोह के दौरान आतिशबाजी के दौरान अचानक आग लगी जिससे स्टेज और पीछे का समियाना जलने लगा।
आग लगते ही वहां मौजूद लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे, लेकिन राहत की बात यह रही कि मौके पर जल स्रोत उपलब्ध थे जिन्हें तुरंत प्रयोग में लाकर आग पर काबू पाया गया। इस घटना के कारण किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई, और समय रहते आग बुझाने की वजह से कोई बड़ा हादसा टल गया।
Jodhpur Wedding Fire News: घटना के बाद माहौल थोड़ी देर के लिए तनावपूर्ण था लेकिन जैसे ही आग पर काबू पाया गया सभी ने राहत की सांस ली। इसके बाद विवाह समारोह को फिर से शुरू किया गया और कार्यक्रम सामान्य रूप से जारी रहा।