CG Dhan Kharidi News: छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी धान खरीदी की डेडलाइन?.. खरीदी की सीमा 2500 क्विंटल करने और ऑफलाइन टोकन की भी मांग

CG Dhan Kharidi News: छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी धान खरीदी की डेडलाइन?.. खरीदी की सीमा 2500 क्विंटल करने और ऑफलाइन टोकन की भी मांग

  • Reported By: Naresh Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - December 6, 2025 / 09:47 AM IST,
    Updated On - December 6, 2025 / 09:48 AM IST

CG Dhan Kharidi News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • जगदलपुर में किसानों का हंगामा
  • 2500 क्विंटल सीमा की मांग उठाई
  • खरीदी सीमा बढ़ाने और ऑफलाइन टोकन की मांग

जगदलपुर: CG Dhan Kharidi News:  धान खरीदी में सहकारी समितियों की हड़ताल के बाद अब किसान धान खरीदी केंद्रों में सरकारी नियमों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। जगदलपुर के तेलीमारेंगा, बड़ेमारेंगा सहित अन्य धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था और सीमित खरीदी व्यवस्था को लेकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। यहां किसानों ने धान खरीदी केंद्र में 800 क्विंटल की दैनिक खरीदी सीमा को बढ़ाने की मांग को लेकर केंद्र में ताला जड़ दिया।

किसानों का जबर्दस्त विरोध (Jagdalpur farmers protest)

विरोध के बाद तीनों खरीदी केंद्रों में धान खरीदी का काम बंद रहा और किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि 800 क्विंटल की सीमा को जल्द ही बढ़ाया नहीं जाता है, तो आने वाले दिनों में किसान और प्रदर्शन करेंगे। ऑनलाइन टोकन प्रणाली से अशिक्षित और मोबाइल रहित किसानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनकी मांग है कि खरीदी सीमा को बढ़ाकर 2500 क्विंटल किया जाए और ऑफलाइन टोकन भी जारी किए जाएं क्योंकि किसानों को बार-बार लंबी दूरी तक अलग-अलग टोकन के अनुसार धान लेकर आना पड़ता है।

800 क्विंटल सीमा बढ़ाने की मांग (rice procurement center)

CG Dhan Kharidi News:  इस दौरान धान के रखरखाव और सुरक्षा को लेकर भी किसानों के लिए मुश्किलें बढ़ रही हैं। किसानों के विरोध के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम और तहसीलदार ने किसानों को समझाया और धान खरीदी को दोबारा शुरू करवाया। हालांकि, किसानों की नाराजगी अभी भी खत्म नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें

किस कारण से किसानों ने धान खरीदी केंद्रों में प्रदर्शन किया?

किसानों ने धान खरीदी केंद्रों में 800 क्विंटल की दैनिक खरीदी सीमा को बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि यह सीमा बहुत कम है और इससे किसानों को परेशानी हो रही है।

क्या किसानों ने केवल सीमा बढ़ाने की मांग की है?

नहीं, किसानों ने ऑफलाइन टोकन प्रणाली की भी मांग की है, क्योंकि ऑनलाइन टोकन प्रणाली के कारण अशिक्षित और मोबाइल रहित किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

किसानों का प्रदर्शन कब तक चलेगा?

किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तो वे और अधिक प्रदर्शन करेंगे।