(Dividend Stock, Image Credit: IBC24 News Customize)
Dividend Stock: ग्लोबल मार्केट में मिले-जुले संकेतों के बीच मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली है। इस बीच Dr. Reddy’s Laboratories के शेयरों में जबरदस्त उछाल दर्ज की गई है। कंपनी के शेयर एक समय पर 3% से अधिक चढ़ गए थे। इसकी वजह कंपनी के शानदार तिमाही नतीजे को माना जा रहा है। जिससे मुनाफे में अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
Dr. Reddy’s ने बाजार को जानकारी दी कि मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1,587 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 21 फीसदी अधिक है। एक वर्ष पहले इसी तिमाही में कंपनी ने 1,307 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। यह बढ़ोतरी कंपनी की मजबूती और बाजार में अपनी पकड़ को बताती है।
मार्च तिमाही नतीजे में कंपनी की कुल आय 8,506 करोड़ रुपये रहा, जो एक वर्ष पहले 7,083 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 5,724 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया, जो पिछले वर्ष के 5,568 करोड़ रुपये से अधिक है। पूरे वर्ष में कंपनी का राजस्व भी 27,916 करोड़ रुपये से बढ़कर 32,553 करोड़ रुपये हो गया।
वहीं, कंपनी ने अपने शेयरधारकों को खुश करते हुए हर शेयर पर 8 रुपये डिविडेंड देने का ऐलान किया है। Dr. Reddy’s ने इसके पहले 2024 में स्टॉक स्प्लिट किया था। जिसमें शेयरों को 5 भागों में बांटा गया था और फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये हो गई थी। एक साल में कंपनी के शेयरों में करीब 2 फीसदी की बढ़ोतरी आई है, जो फार्मा सेक्टर की स्थिरता को दर्शाता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।