Hero Motocorp Share: इस दिग्गज कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, हर शेयर पर 65 रुपये का डिविडेंड, निवेशकों में भारी उत्साह - NSE: HEROMOTOCO, BSE: 500182 |

Hero Motocorp Share: इस दिग्गज कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, हर शेयर पर 65 रुपये का डिविडेंड, निवेशकों में भारी उत्साह – NSE: HEROMOTOCO, BSE: 500182

Hero Motocorp Share: इस दिग्गज कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, हर शेयर पर 65 रुपये का डिविडेंड, निवेशकों में भारी उत्साह

Edited By :  
Modified Date: May 13, 2025 / 06:45 PM IST
,
Published Date: May 13, 2025 6:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हीरो मोटोकॉर्प का मार्च तिमाही मुनाफा 24% बढ़कर 1,169 करोड़ रुपये पहुंचा।
  • कंपनी ने 65 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
  • पूरा वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का प्रॉफिट 4,376 करोड़ रुपये रहा, 17% की बढ़त।

Hero Motocorp Share: हीरो मोटोकॉर्प ने मार्च तिमाही के परिणाम जारी कर दिए हैं, जिसमें कंपनी का मुनाफा जबरदस्त रहा है। इसके साथ ही उन्होंने डिविडेंड का भी ऐलान किया है। तिमाही नतीजों के बाद मंगलवार 13 मई 2025 को 1.77% की उछाल देखी गई और यह 4,055.50 रुपये पर बंद हुआ। जिसके बाद निवेशकों ने तेजी से कंपनी के शेयर खरीदे जिससे बाजार में हलचल देखने को मिली।

तिमाही नतीजे में जबरदस्त मुनाफा

वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 24% बढ़कर 1,169 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 943 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आय भी 9,794 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,244 करोड़ रुपये हो गई है। हालांकि, इस तिमाही में मोटरसाइकिल और स्कूटर की बिक्री 13.92 लाख से घटकर 13.81 लाख इकाइयों पर पहुंच गई है। पूरे वित्त वर्ष में कंपनी ने 4,376 करोड़ का मुनाफा कमाया जो 17 फीसदी की बढ़ोतरी को दर्शाता है।

हर शेयर पर 65 रुपये का डिविडेंड

वहीं, अपने शेयरधारकों को हीरो मोटोकॉर्प ने हर पर 65 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का प्रस्ताव रखा है। यह डिविडेंड वार्षिक आम बैठक यानी AGM में मंजूरी मिलने के बाद ही दिया जाएगा। वार्षिक आम बैठक के 30 दिनों के भीतर इसका भुगतान किया जाएगा। इससे शेयरधारकों को बढ़िया रिटर्न मिलने की उम्मीद है।

कंपनी के सीईओ ने दी जानकारी

कंपनी के कार्यकारी निदेशक और सीईओ ने बताया कि कंपनी ने अब तक सबसे ज्यादा रेवेन्यू और मुनाफा कमाया है। यह लगातार 24वें वर्ष बाजार में कंपनी की लीडरशिप को बताता है। उन्होंने जानकारी दी कि वित्त वर्ष 2023-24 और 2024-25 दोनों वर्ष में कंपनी टॉप पर रही है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

हीरो मोटोकॉर्प ने मार्च तिमाही में कितना मुनाफा कमाया?

कंपनी का मुनाफा 24% बढ़कर 1,169 करोड़ रुपये रहा।

हीरो मोटोकॉर्प ने इस बार कितना डिविडेंड घोषित किया है?

कंपनी ने 65 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है।

डिविडेंड का भुगतान कब किया जाएगा?

AGM में मंजूरी मिलने के 30 दिनों के भीतर डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा।

हीरो मोटोकॉर्प के सीईओ ने तिमाही नतीजों पर क्या कहा?

सीईओ ने कहा कि यह कंपनी का अब तक का सबसे अधिक मुनाफा और राजस्व है और यह लगातार 24वें साल बाजार में नेतृत्व को दर्शाता है।