डिवाइन पावर एनर्जी आईपीओ से जुटाएगी 22.76 करोड़ रुपये, मूल्य दायरा 36-40 रुपये प्रति शेयर |

डिवाइन पावर एनर्जी आईपीओ से जुटाएगी 22.76 करोड़ रुपये, मूल्य दायरा 36-40 रुपये प्रति शेयर

डिवाइन पावर एनर्जी आईपीओ से जुटाएगी 22.76 करोड़ रुपये, मूल्य दायरा 36-40 रुपये प्रति शेयर

:   Modified Date:  June 20, 2024 / 06:15 PM IST, Published Date : June 20, 2024/6:15 pm IST

नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा) केबल और तार बनाने वाली कंपनी डिवाइन पावर एनर्जी लिमिटेड आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये करीब 22.76 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि उसका आईपीओ अगले सप्ताह खुलेगा।

डिवाइन पावर एनर्जी लिमिटेड (डीपीईएल) ने बयान में कहा कि कंपनी को एनएसई के इमर्ज प्लेटफॉर्म पर अपना सार्वजनिक निर्गम पेश करने की मंजूरी मिल गई है।

बयान में कहा गया कि कंपनी ने 56.88 लाख शेयरों के निर्गम के लिए मूल्य दायरा 36-40 रुपये प्रति शेयर तय किया है। आईपीओ 25-27 जून के दौरान अभिदान के लिए खुलेगा। आईपीओ के तहत 56.70 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।

मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर डीपीईएल को करीब 22.76 करोड़ रुपये मिलेंगे।

डीपीईएल ने आईपीओ से प्राप्त शुद्ध राशि में से 18 करोड़ रुपये का उपयोग अपनी कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए करने का प्रस्ताव किया है तथा शेष पूंजी का उपयोग सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए करने की योजना बनाई है।

निवेशक न्यूनतम 3,000 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)