नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ लिमिटेड गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स मार्ग पर एक बेहद आलीशान आवासीय परियोजना का विकास करेगी जिससे करीब 25,000 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
डीएलएफ की अनुषंगी डीएलएफ होम डेवलपर्स के संयुक्त प्रबंध निदेशक आकाश ओहरी ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा कि 17 एकड़ से अधिक भूभाग में विकसित होने वाली इस परियोजना के चालू वित्त वर्ष की दूसरी या तीसरी तिमाही में शुरू होने की उम्मीद है।
ओहरी ने कहा, ‘‘सुपर लक्जरी आवासीय परियोजना हमारे लिए एक महत्वपूर्ण व्यवसाय है। इस परियोजना में 420 अपार्टमेंट होंगे और कुल 50 लाख वर्ग फुट क्षेत्र का विकास किया जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि इस परियोजना का निर्माण चालू वित्त वर्ष में शुरू हो जाएगा और अगले चार-पांच वर्षों में इसके पूरा हो जाने की संभावना है।
परियोजना की लागत के बारे में पूछे जाने पर ओहरी ने कहा कि इसे अभी अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘इस परियोजना का कुल सकल विकास मूल्य वर्तमान में 25,000 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है।’’
भाषा प्रेम
प्रेम अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)