डीएलएफ का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़कर 527 करोड़ रुपये
डीएलएफ का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़कर 527 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) रिएल स्टेट कंपनी डीएलएफ का चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत बढ़कर 527 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 469.57 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफ हुआ था।
डीएलएफ ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में कुल आय मामूली बढ़कर 1,521.71 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,516.28 करोड़ रुपये थी।
भाषा निहारिका रमण
रमण

Facebook



