डीएलएफ का मुंबई में नयी आवास परियोजना से 2,500 करोड़ रुपये की बिक्री का लक्ष्य

डीएलएफ का मुंबई में नयी आवास परियोजना से 2,500 करोड़ रुपये की बिक्री का लक्ष्य

  •  
  • Publish Date - June 22, 2025 / 06:26 PM IST,
    Updated On - June 22, 2025 / 06:26 PM IST

नयी दिल्ली, 22 जून (भाषा) भारत की सबसे बड़ी रियल्टी कंपनी डीएलएफ लिमिटेड मुंबई के आवासीय बाजार में प्रवेश करने के लिए तैयार है।

डीएलएफ अगले दो सप्ताह में मुंबई में लगभग 2,500 करोड़ रुपये की आलीशान आवासीय परियोजना पेश करने वाली है। इस आगामी परियोजना के पहले चरण में 400 से अधिक घरों को पेश किया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार कंपनी को इस परियोजना को पेश करने के लिए सभी नियामक मंजूरी मिल गई है। इसे दिल्ली स्थित ट्राइडेंट रियल्टी के साथ साझेदारी में विकसित किया जाएगा।

डीएलएफ को मुंबई में अपनी पहली प्रीमियम आवासीय परियोजना के लिए रेरा की मंजूरी मिल गई है। उन्होंने कहा कि अंधेरी के उपनगरीय इलाके में स्थित इस परियोजना के अगले दो हफ्तों के भीतर आने की उम्मीद है।

पहले चरण में कंपनी चार टावरों में 416 इकाइयां विकसित करेगी। डीएलएफ इन अपार्टमेंट को 5-7 करोड़ रुपये प्रति इकाई की कीमत पर बेचने की योजना बना रही है। इस बारे में प्रवक्ता ने टिप्पणी करने से इनकार किया।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय