कच्चे तेल के दाम 10 प्रतिशत बढ़ने पर घरेलू मुद्रास्फीति 0.20 प्रतिशत बढ़ जाएगीः आरबीआई अध्ययन
कच्चे तेल के दाम 10 प्रतिशत बढ़ने पर घरेलू मुद्रास्फीति 0.20 प्रतिशत बढ़ जाएगीः आरबीआई अध्ययन
मुंबई, 23 जुलाई (भाषा) कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में 10 प्रतिशत की वृद्धि होने पर घरेलू मुद्रास्फीति में 0.20 प्रतिशत की तेजी आ सकती है। भारतीय रिजर्व बैंक के विशेषज्ञों के एक अध्ययन में बुधवार को यह अनुमान जताया गया।
सुजाता कुंडू, सौमाश्री तिवारी और इंद्रनील भट्टाचार्य ने भारत में तेल की कीमत और मुद्रास्फीति के संबंध पर यह शोधपत्र जारी किया। इसमें वैकल्पिक गैर-जीवाश्म ईंधन के उपयोग जैसे तरीकों से आयातित कच्चे तेल पर निर्भरता कम करने के लिए नीतिगत उपायों की भी मांग की गई है।
हालांकि, रिजर्व बैंक ने स्पष्ट किया है कि यह अध्ययन उसके अधिकृत विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है।
अध्ययन रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान संदर्भ में यह समझना जरूरी है कि तेल की कीमतों में उछाल का भारतीय अर्थव्यवस्था को कमजोर करने वाला प्रभाव पड़ सकता है।
इसमें कहा गया, ‘‘वर्तमान वैश्विक आर्थिक परिदृश्य, जो बढ़ते व्यापार विखंडन, आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान और तीव्र होते शुल्क युद्धों की विशेषता है, वैश्विक व्यापार में तेजी से कमी ला सकता है और इस तरह वैश्विक वृद्धि को पटरी से उतार सकता है। ऐसे में तेल की कीमतों में अस्थिरता इस समय भारतीय अर्थव्यवस्था को कमजोर करने वाली साबित हो सकती है।’’
इसमें संभावित प्रभाव का विवरण देते हुए कहा गया है कि तेल की कीमतों में अचानक उछाल से मुद्रास्फीति में गिरावट की प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है और नीतिगत सामान्यीकरण भी नाकाम हो सकता है।
अध्ययन के मुताबिक, ‘‘अनुभवजन्य विश्लेषण से पता चलता है कि कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में 10 प्रतिशत की वृद्धि होने पर भारत की मुख्य मुद्रास्फीति में लगभग 0.20 प्रतिशत की तेजी आ सकती है।’’
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय

Facebook



