बीते वर्ष घरेलू सौर क्षमता में वृद्धि की रफ्तार 27 फीसदी बढ़ी: मेरकॉम रिपोर्ट
बीते वर्ष घरेलू सौर क्षमता में वृद्धि की रफ्तार 27 फीसदी बढ़ी: मेरकॉम रिपोर्ट
नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) बीते वर्ष 2022 में भारत में सौर क्षमता में वृद्धि की रफ्तार 27 प्रतिशत बढ़कर 13,000 मेगावॉट रही। शोध कंपनी मेरकॉम इंडिया की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है।
‘मेरकॉम इंडिया सोलर मार्केट अपडेट’ शीर्षक वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि 2022 में जोड़ी गई कुल 16,000 मेगावॉट बिजली उत्पादन क्षमता में 82 प्रतिशत सौर क्षमता है।
रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने 2022 में कुल 13,000 मेगावॉट सौर क्षमता जोड़ी, जबकि यह आंकड़ा 2021 में 10,200 मेगावॉट था।
रिपोर्ट में कहा गया कि देश की कुल स्थापित सौर क्षमता अब 63,000 मेगावॉट हो गई है।
मेरकॉम कैपिटल समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राज प्रभु ने कहा कि हालांकि 2022 में सौर क्षमता में हुई वृद्धि एक रिकॉर्ड है, लेकिन 2030 तक 2,80,000 मेगावॉट की कुल क्षमता को हासिल करने के लिए हर साल स्थापित सौर क्षमता में 27,000 मेगावॉट की बढ़ोतरी करनी होगी। इस तरह हासिल की गई क्षमता तय लक्ष्य से आधी है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण

Facebook



