डीपीआईआईटी ने जलवायु-प्रौद्योगिकी स्टार्टअप को समर्थन देने के लिए जीईएपीपी से समझौता किया

डीपीआईआईटी ने जलवायु-प्रौद्योगिकी स्टार्टअप को समर्थन देने के लिए जीईएपीपी से समझौता किया

Edited By :  
Modified Date: May 17, 2025 / 02:43 PM IST
,
Published Date: May 17, 2025 2:43 pm IST

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने शनिवार को कहा कि उसने वित्त पोषण पहुंच और मार्गदर्शन के माध्यम से शुरुआती चरण के जलवायु-प्रौद्योगिकी स्टार्टअप का समर्थन करने के लिए ग्लोबल एनर्जी अलायंस फॉर पीपल एंड प्लैनेट (जीईएपीपी) के साथ एक समझौता किया है।

समझौता ज्ञापन के तहत जीईएपीपी ‘एनर्जी ट्रांजिशन इनोवेशन चैलेंज’ (एंटाइस) पेश करेगा, जो एक प्रतिस्पर्धी मंच है जो उच्च प्रभाव वाले समाधानों के लिए पांच लाख डॉलर तक का पुरस्कार प्रदान करता है।

स्पेक्ट्रम इम्पैक्ट और अवाना कैपिटल जैसे भागीदारों के माध्यम से निवेश सहायता भी सुगम बनाई जाएगी। विभाग में संयुक्त सचिव संजीव ने कहा कि यह साझेदारी स्वच्छ ऊर्जा स्टार्टअप के लिए देश के दीर्घकालिक शुद्ध-शून्य उद्देश्यों का समर्थन करने वाली प्रौद्योगिकियों को आगे बढ़ाने के महत्वपूर्ण अवसर खोलेगी।

समझौता ज्ञापन पर डीपीआईआईटी के निदेशक सुमीत जारंगल और जीईएपीपी के भारत उपाध्यक्ष सौरभ कुमार ने हस्ताक्षर किए।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)