डा. लाल पैथ लैब्स का दूसरी तिमाही शुद्ध लाभ 7.5 प्रतिशत बढ़कर 87 करोड़ रुपये रहा

डा. लाल पैथ लैब्स का दूसरी तिमाही शुद्ध लाभ 7.5 प्रतिशत बढ़कर 87 करोड़ रुपये रहा

डा. लाल पैथ लैब्स का दूसरी तिमाही शुद्ध लाभ 7.5 प्रतिशत बढ़कर 87 करोड़ रुपये रहा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: November 6, 2020 12:29 pm IST

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) बीमारी का पता लगाने के लिये जांच घर चलाने वाली डा. लाल पैथ लैब का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में 7.53 प्रतिशत बढ़कर 87.1 करोड़ रुपये रहा।

डा. लाल पैथ लैब्स ने बीएसई को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी को 81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी की परिचालन आय चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर में 431.9 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 365.6 करोड़ रुपये रही थी।

 ⁠

डा. पैथ लैब्स के निदेशक मंडल ने 2020-21 के लिये 6 रुपये प्रति इक्विटी शेयर लाभांश देने की घोषणा की है।

कंपनी का शेयर बीएसई में 2.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,270 रुपये प्रति इक्विटी बंद हुआ।

भाषा

रमण महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में