नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) मोबाइल ऐप आधारित खेल मंच ड्रीम11 ने जीएसटी नोटिस के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय में अपील की है। इस नोटिस में ड्रीम11 से उसके मंच के जरिए लगाए गए पिछले दांव के लिए पूर्व तिथि से 28 प्रतिशत की दर से जीएसटी की मांग की गई है।
वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) अधिकारियों ने ई-गेमिंग मंच को कारण बताओ नोटिस (एससीएन) जारी किया, जिसके बाद 22 सितंबर को यह याचिका दायर की गई।
याचिका के अनुसार कर की मांग 2017-18 के लिए 216.94 करोड़ रुपये और 2018-19 के लिए 1,005.77 करोड़ रुपये है।
ड्रीम11 ने कारण बताओ नोटिस को चुनौती दी है। नोटिस में कहा गया कि कंपनी की सेवाएं जुए के रूप में थीं, जिस पर 28 प्रतिशत कर लगेगा।
याचिका में कहा गया, ”याचिकाकर्ता के अपने मामले में उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार यह नोटिस अधिकार क्षेत्र से बाहर है। क्योंकि आदेश में माना गया है कि याचिकाकर्ता की ऑनलाइन गेमिंग सेवाएं मुख्य रूप से कौशल के खेल हैं, और ये जुआ/सट्टेबाजी के समान नहीं हैं।”
ई-गेमिंग कंपनी ने कहा कि जारी किए गए नोटिस में अधिकार क्षेत्र का अभाव है और इसे रद्द किया जाना चाहिए। संपर्क करने पर ड्रीम11 ने इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की।
कई ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों और कसीनो व्यवसाय से जुड़े लोगों को उनके मंच पर लगाए गए दांव के पूर्ण अंकित मूल्य पर 28 प्रतिशत जीएसटी देने के लिए ऐसा ही नोटिस मिला है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण