डीआरआई ने 12 करोड़ रुपये मूल्य का 14.2 किलोग्राम सोना जब्त किया

डीआरआई ने 12 करोड़ रुपये मूल्य का 14.2 किलोग्राम सोना जब्त किया

  •  
  • Publish Date - March 5, 2025 / 12:14 PM IST,
    Updated On - March 5, 2025 / 12:14 PM IST

नयी दिल्ली, पांच मार्च (भाषा) राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने सोने की तस्करी के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। वित्त मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि इसके तहत 12 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का 14.2 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है।

डीआरआई अधिकारियों ने बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक महिला यात्री को रोककर उसके पास से 12.56 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी सोने की छड़ें बरामद कीं।

यह भारतीय महिला यात्री (33 वर्ष) तीन मार्च, 2025 को अमीरात की उड़ान से दुबई से बेंगलुरु पहुंची थी। जांच करने पर पता चला कि उसने शरीर पर चालाकी से 14.2 किलोग्राम वजन के सोने की छड़ें छिपा रखी थीं।

एक बयान में कहा गया कि 12.56 करोड़ रुपये मूल्य का सोना सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत जब्त किया गया।

इसके बाद अधिकारियों ने महिला के बेंगलुरु स्थित आवास पर तलाशी ली, जहां 2.06 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये की भारतीय मुद्रा जब्त की गई।

बयान में कहा गया कि महिला यात्री को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय