ड्रोन लॉजिस्टिक्स समाधान प्रदाता स्काई एयर को 40 लाख डॉलर का वित्तपोषण मिला |

ड्रोन लॉजिस्टिक्स समाधान प्रदाता स्काई एयर को 40 लाख डॉलर का वित्तपोषण मिला

ड्रोन लॉजिस्टिक्स समाधान प्रदाता स्काई एयर को 40 लाख डॉलर का वित्तपोषण मिला

:   Modified Date:  June 17, 2024 / 07:49 PM IST, Published Date : June 17, 2024/7:49 pm IST

नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) ड्रोन लॉजिस्टिक्स समाधान प्रदाता स्काई एयर ने सोमवार को कहा कि उसे 40 लाख डॉलर (लगभग 34 करोड़ रुपये) का वित्तपोषण मिला है। कंपनी ने कहा कि वह इस राशि का इस्तेमाल गुरुग्राम और अन्य शहरों में स्वास्थ्य सेवा और त्वरित-वाणिज्यिक डिलिवरी के लिए परिचालन विस्तार पर करेगी।

श्रृंखला-ए का यह वित्तपोषण माउंट जूडी वेंचर्स, चिराटे वेंचर्स, वेंचर कैटालिस्ट, विंडरोज कैपिटल और ट्रेमिस कैपिटल के समर्थन से प्राप्त किया गया।

फेड कैपिटल, मिसफिट्स कैपिटल, हैदराबाद एंजेल्स, सूनिकॉर्न वेंचर्स और अन्य मौजूदा निवेशक, पारिवारिक कार्यालय भी वित्तपोषण दौर में भाग लिया।

स्काई एयर के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अंकित कुमार ने कहा, ‘‘ताजा वित्तपोषण कंपनी को स्वास्थ्य सेवा, ई-कॉमर्स और त्वरित डिलिवरी के लिए गुरुग्राम और अन्य शहरों में अपने नेटवर्क का विस्तार करने में मदद करेगा।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)