इस साल भारत में 9 नई बाइक मॉडल उतारेगी सुपरबाइक कंपनी डुकाटी, देखें डिटेल्स |

इस साल भारत में 9 नई बाइक मॉडल उतारेगी सुपरबाइक कंपनी डुकाटी, देखें डिटेल्स

इटली की सुपरबाइक कंपनी डुकाटी ने मंगलवार को कहा कि 2023 में वह भारतीय बाजार में नौ उत्पाद उतारेगी जिनकी कीमत 10.39 लाख रुपये से 72 लाख रुपये के बीच रहने का अनुमान है।

Edited By :   Modified Date:  January 3, 2023 / 07:21 PM IST, Published Date : January 3, 2023/6:18 pm IST

Ducati to launch nine new bike: नयी दिल्ली, 3 जनवरी । इटली की सुपरबाइक कंपनी डुकाटी ने मंगलवार को कहा कि 2023 में वह भारतीय बाजार में नौ उत्पाद उतारेगी जिनकी कीमत 10.39 लाख रुपये से 72 लाख रुपये के बीच रहने का अनुमान है।

कंपनी के जो मॉडल इस साल भारतीय सड़कों पर रफ्तार भरेंगे उनमें पेनिगेल वी4 आर, मॉनस्टर एसपी, डेविल वी4, स्ट्रीटफाइटर वी4 एसपी2, मल्टीस्ट्राडा वी4 रैली, स्क्रैंबलर आइकन 2जी, स्क्रैंबलर फुल थ्रॉटल 2जी, स्क्रैंबलर नाइटशिफ्ट 2जी और स्ट्रीटफाइटर वी4 लैंबर्गिनी।

read more: CET Result 2023: CET नतीजों को लेकर आई बड़ी अपडेट, यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें अपना रिजल्ट

Ducati to launch nine new bike: डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक बिपुल चंद्रा ने बताया कि पिछले वर्ष कंपनी की बिक्री वृद्धि 15 प्रतिशत रही और बीते पांच साल में उसका राजस्व भी सर्वाधिक रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘2023 को लेकर हम आत्मविश्वास से भरे हैं। इसलिए हम भारतीय बाजार में नौ नई डुकाटी मोटरसाइकिल और दो नई डीलरशिप की घोषणा करते हैं।’’

एक डीलरशिप जनवरी से चंडीगढ़ में शुरू होगी और पहली तिमाही में दूसरी डीलरशिप अहमदाबाद में शुरू होगी।

read more: INSTA REEL बनाने की वजह से दो नाबालिकों की हुई मौत, जिंदगी पर भारी पड़ी वीडियो बनाने की लत

कंपनी ने कहा कि 2023 की दूसरी तिमाही के शुरू में मॉनस्टर एसपी बाजार में पेश की जाएगी जिसकी अनुमानित कीमत 15.95 लाख रुपये होगी, इसके बाद पेनिगेल वी4 आर उतारी जाएगी जिसकी कीमत 69.99 लाख रुपये होगी।