ईजी ट्रिप प्लानर्स के आईपीओ को पहले दिन 2.34 गुना अभिदान

ईजी ट्रिप प्लानर्स के आईपीओ को पहले दिन 2.34 गुना अभिदान

ईजी ट्रिप प्लानर्स के आईपीओ को पहले दिन 2.34 गुना अभिदान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: March 8, 2021 3:58 pm IST

नयी दिल्ली, आठ मार्च (भाषा) ईजी ट्रिप प्लानर्स के 510 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सोमवार को बोली के पहले दिन 2.34 गुना अभिदान मिला। खुदरा निवेशकों ने आईपीओ को लेकर काफी उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया दिखाई है।

शेयर बाजारों पर शाम पांच बजे तक के आंकड़ों के अनुसार आईपीओ के 1.5 करोड़ इक्विटी शेयरों के आकार पर 3.51 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। यह 2.34 गुना बैठता है।

खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित खंड के लिए 12.64 गुना अभिदान मिला। वहीं गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 15 प्रतिशत अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड के लिए कोई बोली नहीं मिली।

 ⁠

ईजी ट्रिप प्लानर्स ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 229 करोड़ रुपये जुटाए थे।

कंपनी ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 186-187 रुपये प्रति शेयर तय किया था। आईपीओ 10 मार्च को बंद होगा।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में