ईबाइकगो ने ट्रांसिल ई1 उतारी, ई-साइकिल के क्षेत्र में कदम रखा |

ईबाइकगो ने ट्रांसिल ई1 उतारी, ई-साइकिल के क्षेत्र में कदम रखा

ईबाइकगो ने ट्रांसिल ई1 उतारी, ई-साइकिल के क्षेत्र में कदम रखा

:   Modified Date:  January 25, 2023 / 08:05 PM IST, Published Date : January 25, 2023/8:05 pm IST

मुंबई, 25 जनवरी (भाषा) इलेक्ट्रिक दोपहिया स्टार्टअप कंपनी ईबाइकगो ने बुधवार को ट्रांसिल ई1 की शुरुआत के साथ ई-साइकिल क्षेत्र में कदम रखने की घोषणा की। इसकी कीमत करीब 44,999 रुपये होगी।

कंपनी ने कहा कि इसकी बुकिंग कुछ हफ्तों में शुरू हो जाएगी।

कंपनी ने कहा कि पूर्ण निर्मित ई-बाइक ट्रांसिल ई1 एकल-स्पीड ट्रांसमिशन वाली छोटी दूरी के लिए एक अनुकूल साइकिल है। इसमें बैटरी प्रबंधन प्रणाली के साथ लिथियम-आयन बैटरी है।

ईबाइकगो के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) इरफान खान ने कहा, ‘‘हम अपनी पहली ई-साइकिल की पेशकश के साथ स्मार्ट इलेक्ट्रिक साइकिल बाजार में प्रवेश कर रहे हैं। यह उत्पाद उपयोगकर्ताओं को एक स्थायी और स्वस्थ जीवन शैली प्राप्त करने में मदद करेगा।’’

भाषा रिया अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers