Edible Oil rates has got cheaper on 8 november 2022

Edible Oil Price: आम जनता को महंगाई से बड़ी राहत, बेहद सस्ता हुआ खाने का तेल, यहां चेक करें सरसों-सोयाबीन समेत अन्य के लेटेस्ट रेट्स

Edible Oil Price Got Cheaper: आम जनता के लिए बड़ी राहत की खबर है। खाने के तेल के दामों में जबरदस्त गिरावट हुई है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : November 8, 2022/6:16 pm IST

Edible Oil Price Got Cheaper: लगातार बढ़ती महंगाई के बीच आम जनता के लिए बड़ी राहत की खबर है। आज खाने के तेल के दामों में जबरदस्त गिरावट हुई है। आज ये देश के ज्यादातर मंडियों में कारोबार नहीं हुआ है। इसी बीच ये भी देखने को मिला है कि राजधानी दिल्ली के तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को सोयाबीन के बिनौला और पामोलीन तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। वहीं यदि बात की जाए सरसों और मूंगफली तेल की तो इनके भाव सामान्य रहे।

ग्लोबल मार्केट में कैसा रहा हाल?

Edible Oil Price Got Cheaper: ग्लोबल मार्केट की बात करें तो इसमें एक फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, शिकॉगो एक्सचेंज में भी ज्यादा घट-बढ़ देखने को नहीं मिली है। मलेशिया एक्सचेंज की गिरावट से तेल कीमतों पर दवाब कायम हो गया है।

गुरुपर्व के मौके पर बंद रही मंडिया

Edible Oil Price Got Cheaper: जाड़े की मांग और शादी-विवाह के मौसम की मांग होने के बीच गुरु पर्व के मौके पर अधिकतर मंडियों के बंद होने से सरसों, मूंगफली तेल-तिलहन और और सोयाबीन तिलहन कीमतें पूर्वस्तर पर रहीं। सोयाबीन डीगम तेल के दाम भी पूर्वस्तर पर बंद हुए जबकि सोयाबीन दिल्ली और इंदौर नरम बंद हुए।

मार्केट एक्सपर्ट की क्या है राय?

Edible Oil Price Got Cheaper: सरकार को जाड़े में हल्के तेलों की मांग बढ़ने की स्थिति को ध्यान में रखते हुए तत्काल इस पर रोक लगानी चाहिए। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि जिन लोगों ने सोयाबीन और सूरजमुखी तेल का शुल्कमुक्त आयात किया है और थोक में 30-40 रुपये तथा खुदरा में 40-50 रुपये प्रति किलो अधिक दाम पर बेचा है, उनसे 100 प्रतिशत आयात शुल्क वसूल किया जाना चाहिए। सूत्रों ने कहा कि तेल संगठनों को समय-समय पर सरकार को तेल उद्योग की समस्याओं से रूबरू कराते हुए सही परामर्श जारी करना चाहिये ताकि तेल उद्योग, आम उपभोक्ताओं और देश के किसानों का हित सधे।

चेक करें मंगलवार को तेल का भाव-

> सरसों तिलहन – 7,475-7,525 रुपये प्रति क्विंटल
>> मूंगफली – 6,900-6,960 रुपये प्रति क्विंटल
>> मूंगफली तेल मिल डिलिवरी – 16,000 रुपये प्रति क्विंटल
>> मूंगफली रिफाइंड तेल 2,575-2,835 रुपये प्रति टिन
>> सरसों तेल दादरी- 15,350 रुपये प्रति क्विंटल
>> सरसों पक्की घानी- 2,330-2,460 रुपये प्रति टिन
>> सरसों कच्ची घानी- 2,400-2,515 रुपये प्रति टिन
>> तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,800-20,500 रुपये प्रति क्विंटल
>> सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,300 रुपये प्रति क्विंटल
>> सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,950 रुपये प्रति क्विंटल
>> सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,600 रुपये प्रति क्विंटल
>> सीपीओ एक्स-कांडला- 9,500 रुपये प्रति क्विंटल
>> बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,600 रुपये प्रति क्विंटल
>> पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 11,100 रुपये प्रति क्विंटल
>> पामोलिन एक्स- कांडला- 10,200 रुपये प्रति क्विंटल
>> सोयाबीन दाना – 5,650-5,750 रुपये प्रति क्विंटल
>> सोयाबीन लूज 5,460-5,510 रुपये प्रति क्विंटल
>> मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 

 
Flowers