ईईएसएल ने नौ साल में लगभग 36.8 करोड़ एलईडी बल्ब वितरित किए
ईईएसएल ने नौ साल में लगभग 36.8 करोड़ एलईडी बल्ब वितरित किए
नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनर्जी एफिशिएंसी सर्विस लिमिटेड (ईईएसएल) ने उजाला योजना के तहत नौ साल में लगभग 36.86 करोड़ एलईडी बल्ब, 72.18 लाख ट्यूबलाइट और 23.59 लाख पंखे वितरित किए हैं। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
बिजली मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले उपक्रमों का संयुक्त उद्यम ईईएसएल ने बयान में कहा, “कंपनी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पांच जनवरी, 2015 को शुरू किए गए अपने प्रमुख कार्यक्रमों- उजाला कार्यक्रम (उन्नत ज्योति योजना द्वारा सभी को किफायती एलईडी) और स्ट्रीटलाइटिंग नेशनल प्रोग्राम (एसएलएनपी) की नौवीं वर्षगांठ मनाई।”
बयान के अनुसार, ईईएसएल पिछले नौ साल में उजाला के तहत 36.86 करोड़ से अधिक एलईडी बल्ब, 72.18 लाख ट्यूबलाइट और 23.59 लाख ऊर्जा-किफायती पंखे वितरित करके देश के ‘लाइटिंग’ उद्योग में क्रांति लाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
कंपनी ने कहा कि इसके अलावा देश भर में शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) और ग्राम पंचायतों में 1.30 करोड़ एलईडी स्ट्रीटलाइटें लगाई गई हैं, जिससे प्रति वर्ष 57.17 अरब किलोवाट की उल्लेखनीय ऊर्जा बचत हुई है।
कम बिजली खपत वाले एक करोड़ बीएलडीसी पंखों के वितरण के साथ ईईएसएल का लक्ष्य प्रति वर्ष 14.85 लाख टन से अधिक कार्बन डाई ऑक्साइड उत्सर्जन को कम करना और 225 मेगावाट की ऊर्जा बचत करना है।
भाषा अनुराग रमण
रमण

Facebook



