ईईएसएल ऊर्जा दक्ष उत्पादों के लिए केंद्र, राज्य एजेंसियों से गठजोड़ करेगा

ईईएसएल ऊर्जा दक्ष उत्पादों के लिए केंद्र, राज्य एजेंसियों से गठजोड़ करेगा

  •  
  • Publish Date - April 7, 2022 / 05:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) देश में ऊर्जा दक्ष उत्पादों और सेवाओं के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय और राज्य एजेंसियों के साथ गठजोड़ करने की योजना बना रही है।

कंपनी ने चैनल भागीदार कार्यक्रम चरण-2 के तहत मांग सृजित और बढ़ाने वाली इकाइयों के पैनल के लिए पंजीकरण खोले हैं, जिसमें वह ऊर्जा दक्षता परियोजनाओं को तैयार करने, लागू करने और रखरखाव में केंद्रीय तथा राज्य एजेंसियों के साथ सहयोग करेगी।

पंजीकरण प्रक्रिया 31 मई 2022 तक खुली रहेगी और सफल पक्षों की घोषणा एक जुलाई 2022 को की जाएगी।

चैनल भागीदार कार्यक्रम चरण-2 के साथ ईईएसएल अपने ऊर्जा कुशल उपकरणों जैसे एलईडी ट्यूबलाइट, बल्ब, बीएलडीसी पंखे, अत्यधिक दक्ष एसी और चिलर के साथ ही अन्य उत्पादों के उपयोग को बढ़ाने पर विचार कर रहा है।

यह कार्यक्रम ईईएसएल और इसके चैनल भागीदारों, दोनों को वृद्धि के कई अवसर मुहैया कराएगा।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण