पूर्वोत्तर भारत में पिछले नौ साल में आठ हवाई अड्डे बने : सिंधिया |

पूर्वोत्तर भारत में पिछले नौ साल में आठ हवाई अड्डे बने : सिंधिया

पूर्वोत्तर भारत में पिछले नौ साल में आठ हवाई अड्डे बने : सिंधिया

:   September 22, 2023 / 10:26 PM IST

नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को कहा कि पिछले नौ साल में अरुणाचल प्रदेश में चार हवाई अड्डों समेत पूरे पूर्वोत्तर भारत में कुल आठ हवाई अड्डे बने हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह क्षेत्र देश से दक्षिण पूर्व का प्रवेश द्वार होना चाहिए।

सिंधिया 24 सितंबर को अरुणाचल प्रदेश में तेजू हवाई अड्डे पर नई ढांचागत इकाइयों का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि 2014 में राज्य में पहले एक भी हवाई अड्डा नहीं था लेकिन अब चार हवाई अड्डे हैं।

ये हवाई अड्डे- पासीघाट, जीरो, होलोंगी और तेजू हैं।

सिंधिया ने कहा कि आजादी के बाद 66 साल तक पूर्वोत्तर में सिर्फ नौ हवाई अड्डे थे और पिछले नौ साल में ‘प्रधानमंत्री के संकल्प से’ यह संख्या लगभग दोगुने 17 हो गई।

उन्होंने कहा, “पूर्वोत्तर को भारत का प्रवेश द्वार होना चाहिए और भारत से दक्षिण पूर्व का प्रवेश द्वार होना चाहिए। यह प्रधानमंत्री का संकल्प रहा है और पिछले नौ साल में उस संकल्प और प्रतिबद्धता के अनुरूप, हमने बुनियादी ढांचे के विकास और सामाजिक विकास के दृष्टिकोण से उत्तर पूर्व में लोगों के जीवन में परिवर्तन होते देखा है…।”

तेजू हवाई अड्डा 212 एकड़ भूमि पर विकसित किया गया है।

भाषा अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)