रश्मि सलूजा को आठ प्रतिशत शेयर आवंटन की जांच की जरूरतः बर्मन परिवार

रश्मि सलूजा को आठ प्रतिशत शेयर आवंटन की जांच की जरूरतः बर्मन परिवार

रश्मि सलूजा को आठ प्रतिशत शेयर आवंटन की जांच की जरूरतः बर्मन परिवार
Modified Date: January 3, 2024 / 07:51 pm IST
Published Date: January 3, 2024 7:51 pm IST

नयी दिल्ली, तीन जनवरी (भाषा) बर्मन परिवार ने रेलिगेयर फिनवेस्ट के आठ प्रतिशत शेयरों का आवंटन रेलिगेयर एंटरप्राइजेज (आरईएल) की चेयरपर्सन रश्मि सलूजा को कर्मचारी शेयर स्वामित्व योजना (ईएसओपी) के जरिये आवंटित किए जाने के मामले में बुधवार को जांच की मांग की।

आरईएल में करीब 21.24 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखने वाले बर्मन परिवार ने सलूजा को रेलिगेयर फिनवेस्ट के शेयर आवंटित किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इसने प्रबंधन और स्वतंत्र निदेशकों की स्वतंत्रता पर सवालिया निशान लगाए हैं।

ये शेयर कर्मचारी शेयर स्वामित्व योजना के जरिये आवंटित किए गए हैं। इनका मूल्य करीब 250 करोड़ रुपये है।

 ⁠

बर्मन परिवार के प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक अकेले कार्यकारी ने आरईएल, केयर हेल्थ इंश्योरेंस लिमिटेड और आरएफएल में ईएसओपी के माध्यम से पारिश्रमिक की एक बड़ी मात्रा पर कब्जा कर लिया है। यह सब आरईएल शेयरधारकों के अनुमोदन और अपेक्षित प्रकटीकरण के बगैर हुआ है।’

प्रवक्ता ने कहा, ‘यह प्रबंधन और स्वतंत्र निदेशकों की स्वतंत्रता और इस तरह के अनुचित आवंटन में उनकी मिलीभगत पर सवालिया निशान उठाता है।’

रश्मि सलूजा रेलिगेयर फिनवेस्ट की चेयरपर्सन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) भी हैं।

हालांकि बर्मन परिवार की तरफ से लगाए गए आरोपों पर रेलिगेयर की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण


लेखक के बारे में