Electricity Bill Increse 2025: गर्मी से ही पहले लगेगा बिजली का झटका.. भाजपा सरकार बढ़ाने जा रही कीमत, कैबिनेट मंत्री ने दिए संकेत
अब देखना होगा कि आगामी बजट में भाजपा सरकार बिजली की दरों को लेकर क्या रुख अपनाती है और जनता को इससे राहत मिलेगी या नहीं।
Electricity Bill Increse 2025 || Image- IBC24 NEWS File
- दिल्ली में बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना जताई गई।
- AAP सरकार 27,000 करोड़ रुपये का कर्ज छोड़ गई – मंत्री।
- DERC टैरिफ ऑर्डर जारी करने की तैयारी में – भाजपा सरकार।
Electricity Bill Increse 2025: नई दिल्ली: दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के बाद पहला बजट जल्द ही पेश होने वाला है। 27 साल के लंबे इंतजार के बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी और विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में सस्ती बिजली देने का वादा किया था। हालांकि, पहले बजट से पहले ही दिल्ली के बिजली मंत्री आशीष सूद के बयान ने दिल्लीवासियों की चिंता बढ़ा दी है। उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में राजधानी में बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है।
बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी क्यों होगी?
बिजली मंत्री आशीष सूद ने बताया कि आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार 27,000 करोड़ रुपये के रेगुलेटरी एसेट्स का कर्ज डिस्कॉम कंपनियों पर छोड़ गई है। उन्होंने कहा, “इस कर्ज की वसूली के लिए अब बिजली कंपनियां टैरिफ बढ़ाने की तैयारी में हैं। पिछली सरकार के दौरान ही हाईकोर्ट ने दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (DERC) को टैरिफ ऑर्डर जारी करने का आदेश दिया था, लेकिन तब की सरकार जनता के हितों की रक्षा नहीं कर पाई।”
विपक्ष पर भाजपा का पलटवार
Electricity Bill Increse 2025: मंत्री आशीष सूद ने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग चाहते हैं कि बिजली के दाम बढ़ें, ताकि वे इसे अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल कर सकें। उन्होंने आगे बताया कि दिल्ली सरकार DERC से लगातार संपर्क में है और इस मामले का विश्लेषण कर रही है। उन्होंने बिजली की बढ़ती कीमतों के लिए पूरी तरह से पिछली सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
अब देखना होगा कि आगामी बजट में भाजपा सरकार बिजली की दरों को लेकर क्या रुख अपनाती है और जनता को इससे राहत मिलेगी या नहीं।

Facebook



