एमार एंटरटेनमेंट ने भारत में मेकमाईट्रिप को बनाया साझेदार

एमार एंटरटेनमेंट ने भारत में मेकमाईट्रिप को बनाया साझेदार

  •  
  • Publish Date - August 21, 2025 / 03:55 PM IST,
    Updated On - August 21, 2025 / 03:55 PM IST

मुंबई, 21 अगस्त (भाषा) एमार एंटरटेनमेंट ने ऑनलाइन यात्रा बुंकिग करने से जुड़े मंच मेकमाईट्रिप को भारत में अपना आधिकारिक साझेदार बनाया है।

मेकमाईट्रिप ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि इसका मकसद दुबई के कुछ सबसे मशहूर आकर्षणों जैसे बुर्ज खलीफा, दुबई एक्वेरियम और अंडरवॉटर जू तक लोगों को आसान पहुंच प्रदान करना है।

इसमें कहा गया, इस साझेदारी के जरिये मेकमाईट्रिप के नए मंच ‘टूर्स एंड अट्रैक्शन्स’ पर एमार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इससे भारतीय यात्रियों को दुबई में अपने पसंदीदा गंतव्यों को खोजने और भारतीय रुपये में इन्हें बुक करने की सुविधा मिलेगी।

मेकमाईट्रिप के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी जसमीत सिंह ने कहा, ‘‘ एमार एंटरटेनमेंट के साथ साझेदारी से अब दुबई की विश्व प्रसिद्ध जगहों तक भारतीय पर्यटकों की पहुंच और भी आसान हो जाएगी। हम अपने मंच में और भी बेहतरीन अनुभव जोड़ते रहेंगे ताकि लोग जहां भी जाएं, वहां कुछ खास देख और कर सकें।’’

‘टूर्स एंड अट्रैक्शन्स’ मंच वर्तमान में यात्रियों को दुनिया भर के 1,100 शहरों में 2,00,000 से अधिक गतिविधियां बुक करने की सुविधा देता है।

एमार एंटरटेनमेंट संयुक्त अरब अमीरात में कई विश्व स्तरीय आकर्षण और मनोरंजन स्थलों का प्रबंधन करती है।

भाषा योगेश निहारिका

निहारिका