एम्बेसी रीट ने बेंगलुरु में 852 करोड़ रुपये में तीन लाख वर्ग फुट की कार्यालय संपत्ति खरीदी

एम्बेसी रीट ने बेंगलुरु में 852 करोड़ रुपये में तीन लाख वर्ग फुट की कार्यालय संपत्ति खरीदी

  •  
  • Publish Date - December 3, 2025 / 01:28 PM IST,
    Updated On - December 3, 2025 / 01:28 PM IST

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी एम्बेसी ऑफिस पार्क्स रीट ने कारोबार विस्तार के लिए बेंगलुरु में 852 करोड़ रुपये में तीन लाख वर्ग फुट की कार्यालय संपत्ति का अधिग्रहण किया है।

एम्बेसी रीट ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसने बेंगलुरु में एम्बेसी गोल्फलिंक्स बिजनेस पार्क में स्थित तीन लाख वर्ग फुट की कार्यालय संपत्ति के अधिग्रहण के लिए निर्णायक समझौते किए हैं।

कंपनी सूचना के अनुसार, ‘‘ 852 करोड़ रुपये का यह लेनदेन एम्बेसी रीट की अनुशासित, संवर्धित वृद्धि की रणनीति के अनुरूप है। ’’

एम्बेसी रीट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमित शेट्टी ने कहा कि यह अधिग्रहण भारत के सबसे गतिशील कार्यालय बाजारों में उच्च गुणवत्ता वाले, लाभ-वर्धक निवेश के माध्यम से विकास को बढ़ावा देने की कंपनी की रणनीति को रेखांकित करता है।

कंपनी के पास बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और चेन्नई में 14 ‘ऑफिस पार्क’ के 5.08 करोड़ वर्ग फुट खंड का स्वामित्व है।

भाषा निहारिका

निहारिका