इंजीनियर्स इंडिया अफ्रीका की सबसे बड़ी डांगोटे रिफाइनरी का विस्तार करेगी
इंजीनियर्स इंडिया अफ्रीका की सबसे बड़ी डांगोटे रिफाइनरी का विस्तार करेगी
नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल) ने नाइजीरिया में डांगोटे रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल परिसर के विस्तार के लिए 35 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक का अनुबंध हासिल किया है।
इसके तहत ईआईएल परियोजना प्रबंधन सलाहकार (पीएमसी) और ईपीसीएम सलाहकार के रूप में काम करेगी। इससे दुनिया की सबसे बड़ी ऊर्जा परियोजनाओं में से एक में कंपनी की भूमिका और मजबूत हुई है।
ईआईएल उस समय डांगोटे ग्रुप के लिए इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण प्रबंधन (ईपीसीएम) सलाहकार थी, जब उसने पहली बार तेल रिफाइनरी बनाई थी। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने एक बयान में कहा कि अब विस्तार कार्य के लिए कंपनी को फिर से नियुक्त किया गया है।
नाइजीरिया का अग्रणी बहुराष्ट्रीय समूह डांगोटे ग्रुप रिफाइनरी की क्षमता को 6.5 लाख बैरल प्रतिदिन से बढ़ाकर 14 लाख बैरल प्रतिदिन करने की योजना बना रहा है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook


