महामारी की मार, बीते वित्त वर्ष में गोदामों की मांग 23 प्रतिशत घटकर 3.17 करोड़ वर्ग फुट पर | Epidemic hits godown demand down 23 per cent to 3.17 crore sq ft in last fiscal

महामारी की मार, बीते वित्त वर्ष में गोदामों की मांग 23 प्रतिशत घटकर 3.17 करोड़ वर्ग फुट पर

महामारी की मार, बीते वित्त वर्ष में गोदामों की मांग 23 प्रतिशत घटकर 3.17 करोड़ वर्ग फुट पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : July 7, 2021/11:05 am IST

नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) कोरोना वायरस महामारी की वजह से देश के आठ प्रमुख शहरों में बीते वित्त वर्ष में सालाना आधार पर भंडारगृह को पट्टे या लीज पर लेने की मांग में 23 प्रतिशत की गिरावट आई है। नाइटफ्रैंक इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार 2021-22 में कुल 3.17 करोड़ वर्ग फुट गोदाम क्षेत्र को पट्टे पर दिया गया।

रिपोर्ट के अनुसार अहमदाबाद और पुणे में भंडारगृहों की मांग में 42 प्रतिशत की गिरावट आई। हालांकि, चेन्नई एकमात्र शहर रहा, जहां गोदामों की मांग बढ़ी। बीते वित्त वर्ष में चेन्नई में चार प्रतिशत अधिक भंडारगृह क्षेत्र पट्टे पर लिया गया।

नाइटफ्रैंक इंडिया ने कहा कि 2020-21 में आठ प्रमुख शहरों में सालाना आधार पर भंडारगृहों की मांग 23 प्रतिशत घटकर 3.17 करोड़ वर्गफुट रह गई।

अहमदाबाद में भंडारगृहों की मांग सबसे अधिक 42 प्रतिशत घटकर 30 लाख वर्ग फुट रह गई। पुणे में भी यह 42 प्रतिशत घटकर 28 लाख वर्ग फुट रह गई।

दिल्ली-एनसीआर में भंडारगृहों को लीज पर लेने की मांग 20 प्रतिशत घटकर 69 लाख वर्ग फुट रह गई। मुंबई में यह 23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58 लाख वर्ग फुट रही।

बेंगलुरु में गोदामों की मांग 43 लाख वर्ग फुट पर स्थिर रही।

कोलकाता में यह 22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31 लाख वर्ग फुट जबकि हैदराबाद में 30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24 लाख वर्ग फुट रही। हालांकि, चेन्नई में गोदामों की मांग चार प्रतिशत बढ़कर 35 लाख वर्ग फुट पर पहुंच गई।

नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शिशिर बैजाल ने कहा, ‘‘पिछली पांच तिमाहियां काफी खराब रहीं। संक्रमण के मामलों की वजह से मानव जीवन प्रभावित हुआ। इस दौरान वाणिज्यिक रियल एस्टेट संपत्ति वर्ग बुरी तरह प्रभावित हुआ। इसमें देश का भंडारगृह क्षेत्र भी शामिल है।’’

भाषा अजय अजय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)