उपकरण, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक उद्योग को इस त्योहारी मौसम में अच्छी बिक्री की उम्मीद

उपकरण, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक उद्योग को इस त्योहारी मौसम में अच्छी बिक्री की उम्मीद

उपकरण, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक उद्योग को इस त्योहारी मौसम में अच्छी बिक्री की उम्मीद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: September 20, 2020 2:03 pm IST

नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) उपकरण और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग को इस त्योहारी मौसम में बिक्री में दस प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की उम्मीद है। उन्हें घरेलू कार्यों में मदद करने वाले कर्मियों की अनुपस्थिति तथा घर से काम को लेकर बिक्री को और सहारा मिलने की भी उम्मीद है। उद्योग संगठन सीईएएमए ने यह कहा।

उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और उपकरण क्षेत्र पहले ही अगस्त में ओणम के साथ सकारात्मक शुरुआत कर चुका है। पिछले कुछ महीनों में बिक्री में वृद्धि हुई है। लोग कोरोना वायरस महामारी की वजह से घरेलू कार्यों में मदद करने वाले कर्मियों का विकल्प खोज रहे हैं। ऐसे में वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव, डिशवॉशर, रेफ्रिजरेटर, आदि जैसे उपकरणों की मांग तेज हुई है।

हालांकि उद्योग जगत भले ही आशावान हो, लेकिन खुदरा विक्रेता सतर्क हैं क्योंकि इस साल त्योहारों के दौरान कंपनियां पैसे की कमी व अन्य चुनौतियों के कारण पहले की तरह आक्रामक योजनाएं व विज्ञापन आदि नहीं करेंगी। कुल बिक्री में इन गतिविधियों का करीब 25 प्रतिशत तक हिस्सा होता है।

 ⁠

पैनासोनिक, एलजी, सैमसंग, सोनी, वोल्टास और बीएसएच होम अप्लायंसेज जैसी कंपनियां नये जमाने के प्रीमियम उत्पादों जैसे बड़े स्क्रीन वाले टीवी और बड़े आकार के रेफ्रिजरेटर के अलावा डिशवॉशर, माइक्रोवेव ओवन और वॉशिंग मशीन आदि की अधिक मांग की उम्मीद कर रही हैं।

सोनी इंडिया के प्रबंध निदेशक (एमडी) सुनील नायर ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ओणम के साथ हमने त्योहारी मौसम की सकारात्मक शुरुआत की है। घर से काम और घर पर रहने के कारण टेलीविजन, घरेलू ऑडियो और व्यक्तिगत ऑडियो कारोबार में पिछले साल की तुलना में करीब 20 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है।’’

पैनासोनिक इंडिया व दक्षिण एशिया के अध्यक्ष एवं सीईओ मनीष शर्मा ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि आगामी त्योहारी सीजन और निकट भविष्य के लिये रुझान बना रहेगा। पिछले कुछ महीनों के दौरान टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद उद्योग में लगभग 20 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। इस त्योहारी सीजन में हम कुछ नुकसान के ठीक होने की उम्मीद कर रहे हैं।

इसी तरह की राय व्यक्त करते हुए दक्षिण कोरिया की कंपनी एलजी ने कहा कि उसे इस त्योहारी सीजन में 30 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के वीपी होम अप्लायंसेज विजय बाबू ने कहा, ‘हम समग्र कारोबार में अच्छी वृद्धि के बारे में आशावादी हैं और त्योहारी सीजन में हमारा 30 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य है।’’

भाषा सुमन रमण

रमण


लेखक के बारे में