इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने सात प्रतिशत ब्याज दर वाले महिला बचत खाते की पेशकश की

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने सात प्रतिशत ब्याज दर वाले महिला बचत खाते की पेशकश की

  •  
  • Publish Date - November 16, 2020 / 01:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

नयी दिल्ली, 16 नवंबर (भाषा) इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (ईएसएफबी) ने सात प्रतिशत ब्याज दर के साथ सोमवार को महिलाओं के लिये ‘ईवा’ बचत खाता शुरू करने की घोषणा की।

बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि ईवा एक अद्वितीय बचत खाता है। यह स्वास्थ्य, धन और समृद्धि जैसे हर पहलू में भारतीय महिलाओं की भलाई की कोशिश करता है।

बैंक ने कहा, ‘‘बचत खाते में 7 प्रतिशत ब्याज के साथ, यह महिला डॉक्टरों, स्त्रीरोग विशेषज्ञ और मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ मुफ्त स्वास्थ्य जांच व असीमित टेली-परामर्श भी प्रदान करता है।’’

इसके अलावा यह पीएफ छूट और महिला ग्राहकों के लिये गोल्ड लोन की दरों में छूट प्रदान करता है।

बैंक ने महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना को नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया।

भाषा सुमन मनोहर

मनोहर