इक्विटी म्यूचुअल फंड को मई में मिला 18,529 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश

इक्विटी म्यूचुअल फंड को मई में मिला 18,529 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश

इक्विटी म्यूचुअल फंड को मई में मिला 18,529 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: June 9, 2022 3:42 pm IST

नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) ऊंची मुद्रास्फीति और रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण घरेलू शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव के बावजूद मई में इक्विटी म्यूचुअल फंड में 18,529 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ है। यह लगातार 15वां महीना है, जब इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश का प्रवाह सकारात्मक रहा है।

सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के प्रति निवेशकों का आकर्षण लगातार बढ़ रहा है जिसके चलते इक्विटी म्यूचुअल फंड में लगातार निवेश आ रहा है।

उद्योग निकाय एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि मई का यह आंकड़ा अप्रैल में इक्विटी म्यूचुअल फंड में हुए 15,890 करोड़ रुपये के शुद्ध निवेश की तुलना में अधिक है।

 ⁠

इक्विटी यानी शेयर में निवेश से जुड़ी योजनाओं में शुद्ध रूप से निवेश मार्च, 2021 से ही बढ़ रहा है। यह निवेशकों के बीच ऐसी योजनाओं को लेकर सकारात्मक धारणा को दर्शाता है।

इससे पहले इन योजनाओं से जुलाई, 2020 से लेकर फरवरी, 2021 के दौरान लगातार 46,791 करोड़ रुपये की राशि निकाली गई थी।

वहीं, एसआईपी के जरिये निवेश मई, 2022 में बढ़कर 12,286 करोड़ रुपये पर पंहुच गया, जो अप्रैल में 11,863 करोड़ रुपये था। सितंबर, 2021 में 10,351 करोड़ रुपये के निवेश के बाद यह लगातार नौवां महीना है जब एसआईपी में निवेश का प्रवाह 10,000 करोड़ रुपये से अधिक रहा है।

इक्विटी के अलावा गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड कोष (ईटीएफ) में आलोच्य माह के दौरान 203 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश आया।

वही दूसरी तरफ, ऋण या बांड श्रेणी में पिछले महीने शुद्ध रूप से 32,722 करोड़ रुपये की निकासी हुई। हालांकि, अप्रैल में इसमें 69,883 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ था।

कुल मिलाकर, म्यूचुअल फंड उद्योग में मई माह के दौरान 7,532 करोड़ रुपये की निकासी हुई, जबकि इससे पिछले महीने 72,846 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ था।

भाषा जतिन अजय

अजय


लेखक के बारे में