इक्विटी म्यूचुअल फंड में जनवरी में लगातार सातवें महीने निकासी

इक्विटी म्यूचुअल फंड में जनवरी में लगातार सातवें महीने निकासी

  •  
  • Publish Date - February 9, 2021 / 11:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) म्यूचुअल फंड से पैसा निकालने का सिलसिला जारी है। इक्विटी म्यूचुअल फंड में लगातार सातवें महीने जनवरी में 9,253 करोड़ रुपये की निकासी हुई।

भारतीय म्यूचुअल फंड संघ द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने निवेशकों ने ऋण म्यूचुअल फंडों से 33,409 करोड़ रुपये निकाले, जबकि दिसंबर में उन्होंने 13,863 करोड़ रुपये निवेश किए थे।

आंकड़ों के मुताबिक कुल मिलाकर म्यूचुअल फंड उद्योग ने समीक्षाधीन अवधि के दौरान सभी खंडों में शुद्ध रूप से 35,586 करोड़ रुपये की निकासी देखी, जबकि दिसंबर में 2,968 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था।

आंकड़ों के मुताबिक इक्विटी और इक्विटी से जुड़ी खुली योजनाओं से जनवरी में 9,253 करोड़ रुपये की निकासी हुई, जबकि दिसंबर में यह आंकड़ा 10,147 करोड़ रुपये था।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण