नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) टिकाऊ उपभोक्ता सामान और एयरोस्पेस कलपुर्जे में विशेषज्ञता वाली एक अनुबंध विनिर्माण कंपनी, एक्वस लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को बोली के पहले दिन 3.42 गुना अभिदान मिला।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 922 करोड़ रुपये के आईपीओ में 4,20,26,913 शेयरों के मुकाबले 14,36,44,200 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
निवेशक श्रेणियों में, खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 11.46 गुना अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटा को 3.40 गुना सदस्यता प्राप्त हुई। पात्र संस्थागत खरीदारों(क्यूआईबी) के कोटा 66 प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ।
एक्वस ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 414 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
कंपनी का आईपीओ पांच दिसंबर को बंद होगा। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 118-124 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जिससे एक्वस का मूल्य 8,300 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।
आईपीओ 670 करोड़ रुपये के शेयरों का ताजा निर्गम है। साथ ही प्रवर्तकों और मौजूदा निवेशकों द्वारा 252 करोड़ रुपये मूल्य के 2.03 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी इसमें शामिल है। इससे कुल निर्गम का आकार 922 करोड़ रुपये का हो गया है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय