एस्कॉर्ट्स कुबोटा अगले 3-4 साल में नये संयंत्र में 4,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी |

एस्कॉर्ट्स कुबोटा अगले 3-4 साल में नये संयंत्र में 4,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

एस्कॉर्ट्स कुबोटा अगले 3-4 साल में नये संयंत्र में 4,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

:   Modified Date:  May 12, 2024 / 01:58 PM IST, Published Date : May 12, 2024/1:58 pm IST

नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) कृषि और निर्माण उपकरण विनिर्माता एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड ने अगले तीन से चार साल में नए संयंत्र में 4,500 करोड़ रुपये तक का निवेश करने की योजना बनाई है।

कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) भरत मदान ने बताया कि नया विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए यह निवेश किया जाएगा।

कंपनी इस समय घिलोठ में एक जगह के लिए राजस्थान सरकार के साथ बातचीत कर रही है। यहां वह अपनी घरेलू ट्रैक्टर उत्पादन क्षमता को सालाना 3.4 लाख इकाई तक दोगुना करने के लिए एक अत्याधुनिक संयंत्र स्थापित करने की संभावनाएं तलाश रही है।

एस्कॉर्ट्स कुबोटा साथ ही चरणों में नए इंजन और निर्माण उपकरण के लिए विनिर्माण श्रृंखला भी स्थापित करेगी।

मदान ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘अत्याधुनिक संयंत्र में ट्रैक्टर उत्पादन क्षमता को दोगुना करना, एक नई इंजन श्रृंखला और चरणों में एक निर्माण उपकरण श्रृंखला की स्थापना शामिल है। कुल मिलाकर इसमें अगले 3-4 वर्षों में 4,000 करोड़ रुपये से 4,500 करोड़ रुपये तक निवेश हो सकता है।’’

उन्होंने आगे कहा कि इस साल जमीन खरीदने की उम्मीद है, जिसकी लागत 450 करोड़ रुपये तक हो सकती है। चालू वित्त वर्ष के अंत तक निर्माण शुरू हो जाएगा।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)