ईएसआर पुणे में ‘लॉजिस्टिक पार्क’ के विकास में 330 करोड़ रुपये निवेश करेगी
ईएसआर पुणे में ‘लॉजिस्टिक पार्क’ के विकास में 330 करोड़ रुपये निवेश करेगी
नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) लॉजिस्टिक रियल एस्टेट मंच ईएसआर ने मंगलवार को कहा कि वह महाराष्ट्र में पुणे के समीप चाकण में 330 करोड़ रुपये के निवेश से औद्योगिक और लॉजिस्टिक सुविधा विकसित करेगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि कुल 38 एकड़ में फैले इस पार्क में 330 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। यह केंद्र देश के पश्चिमी क्षेत्र में हल्के विनिर्माण और लॉजिस्टिक व्यवस्था के लिये केंद्र के रूप में काम करेगा।
इस केंद्र के आसपास कुछ बड़े वाहन विनिर्माण उद्योग हैं।
ईएसआर हांगकांग शेयर बाजार में सूचीबद्ध है।
भाषा
रमण अजय
अजय

Facebook



