एआई तेजी के बीच एस्सार को अपनी आईटी फर्म ब्लैक बॉक्स के लिए वृद्धि की उम्मीद: प्रशांत रुइया

एआई तेजी के बीच एस्सार को अपनी आईटी फर्म ब्लैक बॉक्स के लिए वृद्धि की उम्मीद: प्रशांत रुइया

एआई तेजी के बीच एस्सार को अपनी आईटी फर्म ब्लैक बॉक्स के लिए वृद्धि की उम्मीद: प्रशांत रुइया
Modified Date: June 15, 2024 / 05:45 pm IST
Published Date: June 15, 2024 5:45 pm IST

नयी दिल्ली, 15 जून (भाषा) कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) प्रौद्योगिकी में उछाल के साथ दुनिया भर में नए डेटा केंद्रों और संबंधित सेवाओं की मांग बढ़ने से एस्सार समूह को अपनी आईटी फर्म ब्लैक बॉक्स के लिए वृद्धि की भारी संभावनाएं दिख रही हैं।

एस्सार कैपिटल के निदेशक प्रशांत रुइया ने पीटीआई-भाषा के साथ एक विशेष साक्षात्कार में यह बात कही। रुइया, समूह के निवेश पोर्टफोलियो का प्रबंधन करते हैं।

उन्होंने कहा, ”यह एक ऐसी कंपनी है, जहां जबरदस्त वृद्धि हो सकती है, क्योंकि वैश्विक स्तर पर डेटा केंद्रों और संबंधित सेवाओं में तेजी से वृद्धि हो रही है।”

 ⁠

भारतीय शेयर बाजारों में सूचीबद्ध ब्लैक बॉक्स का परिचालन 35 देशों में फैला हुआ है, लेकिन इसका प्रमुख कारोबार अमेरिका से आता है।

उन्होंने कहा, ”यह भारत में सूचीबद्ध है, लेकिन इसका मुख्यालय अमेरिका में है और मुख्य परिचालन अमेरिका में है। हम वर्तमान में ब्लैक बॉक्स में लगभग 80 करोड़ अमेरिकी डॉलर का राजस्व कमाते हैं… हमारा लगभग 75 प्रतिशत बाजार अमेरिका में है।”

रुइया ने कहा कि कंपनी डेटा सेंटर में निवेश नहीं कर रही है, बल्कि उन्हें बनाने और प्रबंधित करने में मदद कर रही है।

ब्लैक बॉक्स ने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान अपने मुनाफे में कई गुना वृद्धि दर्ज की और यह बढ़कर 138 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी का राजस्व 6,282 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में