विज्ञापन तकनीक के एकाधिकार-विरोधी मामले में यूरोपीय संघ का गूगल पर 3.5 अरब डॉलर का जुर्माना
विज्ञापन तकनीक के एकाधिकार-विरोधी मामले में यूरोपीय संघ का गूगल पर 3.5 अरब डॉलर का जुर्माना
लंदन, पांच सितंबर (एपी) यूरोपीय संघ के नियामकों ने शुक्रवार को गूगल पर 2.95 अरब यूरो (3.5 अरब डॉलर) का जुर्माना लगाया। यह जुर्माना कंपनी की डिजिटल विज्ञापन सेवाओं को प्राथमिकता देकर यूरोपीय संघ के प्रतिस्पर्धा नियमों का उल्लंघन करने के लिए लगाया गया।
यह कंपनी पर लगाया गया चौथा ऐसा एकाधिकार-विरोधी जुर्माना है। यूरोपीय संघ की कार्यकारी शाखा और शीर्ष एकाधिकार-विरोधी प्रवर्तक यूरोपीय आयोग ने गूगल को अपनी वरीयता वाली गतिविधियों को खत्म करने और विज्ञापन तकनीक आपूर्ति श्रृंखला में हितों के टकराव को रोकने के लिए कदम उठाने का भी आदेश दिया।
गूगल ने कहा कि यह निर्णय गलत है और वह इसके खिलाफ अपील करेगी।
कंपनी की नियामक मामलों की वैश्विक प्रमुख ली-ऐन मुलहोलैंड ने एक बयान में कहा, ”यह एक अनुचित जुर्माना है और इसमें बदलावों की जरूरत है।”
एपी पाण्डेय रमण
रमण

Facebook



