यूफियस लर्निंग का घाटा पिछले वित्त वर्ष में कम होकर नौ करोड़ रुपये पर
यूफियस लर्निंग का घाटा पिछले वित्त वर्ष में कम होकर नौ करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी यूफियस लर्निंग का घाटा पिछले वित्त वर्ष (2023-24) में कम होकर नौ करोड़ रुपये रह गया है।
यूफियस लर्निंग की आमदनी इस दौरान बढ़कर 225 करोड़ रुपये रही है। कंपनी ने बताया कि उसकी आमदनी में वृद्धि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लागू होने के बाद परिचालन दक्षता और वृद्धि से प्रेरित है।
यूफियस लर्निंग के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमित कपूर ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कंपनी को चालू वित्त वर्ष में राजस्व में 10 प्रतिशत की वृद्धि और मार्जिन में सुधार जारी रहने की उम्मीद है।
कपूर ने कहा, “हमने कंपनी में कई परिचालन दक्षता तंत्र शुरू किए जिससे मार्जिन में सुधार हुआ। हमारा राजस्व लगभग आठ प्रतिशत बढ़कर 225 करोड़ रुपये हो गया। हमारा घाटा लगभग 18 करोड़ से घटकर नौ करोड़ रुपये रह गया है।”
उन्होंने कहा कि कंपनी 725 से अधिक शहरों में लगभग 10,000 स्कूलों को सेवाएं प्रदान करती है।
भाषा अनुराग
अनुराग

Facebook



