ईवी स्टार्टअप ‘मैटर’ ने पेश की गियर वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल
ईवी स्टार्टअप ‘मैटर’ ने पेश की गियर वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल
नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) प्रौद्योगिकी स्टार्टअप ‘मैटर’ ने सोमवार को गियर वाली दोपहिया इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पेश की।
गुजरात स्थित कंपनी जल्द ही इस इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) के लिए बुकिंग शुरू करेगी और अगले साल अप्रैल से इसकी आपूर्ति शुरू करने की योजना बना रही है।
स्टार्टअप कंपनी ने अगले एक वर्ष में देश के प्रमुख शहरों में 200 डीलरशिप केंद्र स्थापित करने का लक्ष्य रखा है।
कंपनी अगले दो वर्षों में एशिया, अफ्रीका और लातिनी अमेरिका समय विभिन्न बाजारों में निर्यात पर भी नजर गड़ाए हुए है।
मैटर ग्रुप के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मोहाल लालभाई ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा कि कंपनी मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने पर ध्यान केंद्रित करने वाली अन्य कंपनियों के साथ एक खाली जगह भरने की योजना बना रही है।
उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल खंड में कोई बड़ी कंपनी नहीं है इसलिए इस क्षेत्र में बढ़ने की अपार संभावनाएं हैं।
कंपनी के अनुसार, यह मोटरसाइकल एक बार चार्ज होने पर 125 से 150 किलोमीटर तक चलती है। साथ ही इसे साधारण पांच एम्पियर प्लग द्वारा चार्ज किया जा सकता है।
कंपनी का दावा है कि यह देश की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल है, जो पांच किलोवॉट प्रति घंटे की बिजली क्षमता समेत कई आधुनिक सुविधाओं से लैस है।
भाषा जतिन अजय
अजय

Facebook



