एक्ज़िम बैंक को अप्रैल-जून तिमाही में निर्यात में 12.3 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद

एक्ज़िम बैंक को अप्रैल-जून तिमाही में निर्यात में 12.3 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद

  •  
  • Publish Date - May 9, 2024 / 09:21 PM IST,
    Updated On - May 9, 2024 / 09:21 PM IST

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) भारतीय निर्यात-आयात बैंक (इंडिया एक्जिम बैंक) ने बृहस्पतिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में भारत का वस्तुओं का निर्यात सालाना आधार पर 12.3 प्रतिशत बढ़कर 116.7 अरब डॉलर हो जाएगा।

इंडिया एक्ज़िम बैंक ने बयान में कहा, ‘‘पिछले वित्त वर्ष की आखिरी दो तिमाहियों के दौरान जो सकारात्मक वृद्धि रही थी, उसके आगे भी जारी रहने की उम्मीद है।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट बैंक ऑफ इंडिया का अनुमान है कि भारत का कुल माल निर्यात 116.7 अरब डॉलर का होगा, जो साल-दर-साल 12.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।’’

इसमें कहा गया है कि आगामी तिमाहियों में निर्यात में सकारात्मक वृद्धि जारी रहने की उम्मीद है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय